क्राइम

पुलिस अधिकारी बन फोन पर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

Deepak Sungra - indoreexpress.com 13-Dec-2018 02:46 am


इंदौर. पुलिस के आला अधिकारी बन फोन पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान के गिरोह द्वारा इंदौर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने राजस्थान के सवाई माधवपुर, करौली और गंगापुर जिलों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लोगों के साथ पेट्रोल पंप संचालकों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कर स्वयं को एएसपी बताकर खाते में पैसे डलवाकर ठगी करने की वारदात सामने आई थी। थाना ऐरोड्रम, छत्रीपुरा और विजयनगर में पुलिस के नाम उपयोग कर ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि जिन नंबरों से फोन कर ठगी की जा रही है उनकी लोकेशन राजस्थान के गंगापुर सिटी, सवाई माधौपुर, करौली व उसकी तहसील सपोटरा में पाई गई। वहीं जिन खातों में ठगी करने वाले लोगों द्वारा रुपए डलवाए गए थे उनके खाता धारक भी उक्त स्थानों पर रहना पाए गए थे। इसके बाद पुलिस की टीम ने राजस्थान जाकर इन स्थानों पर निगरानी रखना प्रारंभ की।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर