कारोबार

जोशी ने कहा गलती नहीं दोहराना है

Indore Bureau - indoreexpress.com 06-May-2019 04:25 pm

 

           विधानसभा क्षेत्र 3 के पूर्व विधायक श्री अश्विन जोशी ने अनेक स्थानों पर लगे मंचों से कहा कि प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार रूपी कंस मामा को प्रदेश से भगाने के लिए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस  के पक्ष में मतदान किया और प्रदेश में कमलनाथजी के नेतृत्व में कांग्रेस  की सरकार बनी लेकिन हमारे इस विधानसभा क्षेत्र से कुछ ही मतों के अंतर से मेरी पराजय हुई। इसका मलाल क्षेत्र की जनता को हो रहा है। जो गलती विधानसभा चुनाव में हुई है, वह लोकसभा चुनाव में न हो क्योंकि प्रदेश के साथ ही अब देश में भी कांग्रेस  की सरकार बनने जा रही ही। उन्होंने कहा कि देश के दिल मध्यप्रदेश के साथ अब हमें देश में राहूल गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस  की सरकार बनाने के लिए पंकज संघवी जैसे समाजसेवी एवं मददगार प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाना है। श्री जोशी ने कहा कि मोदी राज में न राम मिला न रोजगार मिला जिस गली चैराहों से गुजरों तो वहां मोबाईल चलाता बेरोजगार मिला। मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में युवाओं को ठगने का काम किया है। युवाओं में नफरत का बीज बोकर गलत दिशा में ले जाने का काम किया है, हम जुमले नहीं समाज की जरूरतो पर काम करते है। आज देश में बेराजगारी सबसे बड़ी समस्या है। मोदी सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में नाकाम रही है।    इस अवसर पर सर्वश्री शंकर चिंतामण, मन्नूलाल गौड़, सच सलूजा, निलेश पटेल, मधसुदन भलिका, अजीत बोरासी, मुकेश पुरी, प्रकाश महावर कोली, संजय यादव, रश्मि वर्मा, हनि पांडे,राहूल जैन, राकेश नरवले, सन्नी पठारे, नीरज यादव, राहूल यादव, भुपेन्द्र सलूजा, शंकर शर्मा,अखिलेश जैन गोपी, संजय आचार्य, शांतिलाल सेनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस  कार्यकर्तागण शामिल थे।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर