म.प्र

भारी बारिश से काली सिंध नदी उफान पर; इंदौर-बैतूल हाइवे दो घंटे से बंद, पीथमपुर में बाइक सवार बहे

Indore Bureau - indoreexpress.com 06-Jul-2019 03:48 pm

इंदौर/ग्वालियर. मध्यप्रदेश में जोरदार मानसून के बाद हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर पहुंच गए हैं। शनिवार को चापड़ा के पास काली सिंध नदी में उफान से इंदौर-बैतूल हाइवे दो घंटे से बंद है। वहीं रायसेन में भारी बारिश से बीना नदी उफान पर पहुंच गई है। कहूला पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे भोपाल सागर मार्ग बंद है। यहां पर 25 से ज्यादा गांवों से संपर्क टूट गया है। श्योपुर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से सीप नदी पर बना बंजारा डेम ओवरफ्लो हो गया है।
इंदौर में विगत 24 घंटे में साढ़े चार इंच बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भोपाल में साढ़े चार इंच से ज्यादा बारिश हाेने से कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया। बड़ा तालाब में भी जल स्तर बढ़ा है। धार जिले के पीथमपुर में शनिवार सुबह उफने नाले को पार करते समय बाइक सवार दो लोग बह गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
पीथमपुर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री से काम कर बाइक से घर लौट रहे सुनील (20) और संतोष (21) निवासी राजपुर (इंदौर) उफनते नाले में बह गए। प्रत्यदर्शियों ने सुनील को जैसे-तैसे बचा लिया, लेकिन संतोष तेज बहाव में बह गया। पीथमपुर पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई।

ताज़ा खबर

  • एसी दुकान में आग, सात लाख रुपए का माल जलकर हुआ राख
  • अक्टूबर अंत में फिर बढ़ेगा कोरोना संक्रमण, मौसम और
  • अग्रिम करदाताओ के पुरस्कार निर्धारण हेतु खुल लक्की
  • व्हाइट चर्च चौराहे पर निगम ने रिमूवल कार्रवाई को द
  • आइआइटी इंदौर और एनसीसीएस ने मिलकर तैयार किया कोविड

अपना इंदौर