क्राइम

निवेश के नाम पर 25 हजार लोगों से धोखाधड़ी करने वाली ट्रेंड इंडिया कंपनी के 20 लोग गिरफ्तार

Indore Bureau - indoreexpress.com 10-Jul-2019 11:46 am

इंदौर . एसआईटी ने मंगलवार को ट्रेंड इंडिया रिसर्च एंड एडवाइजरी कंपनी के 25 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ नामजद एफआईआर कर 20 लोगों को कंपनी से ही गिरफ्तार किया है। इनमें से छह का रिमांड मिला है। बाकी को जेल भेज दिया गया। इन लोगों पर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस के अनुसार कंपनी ने करीब 25 हजार लोगों से धोखाधड़ी की है। जांच के बाद कंपनी की संचालिका नेहा गुप्ता सहित 25 लोग आरोपी बनाए गए हैं।
जांच में पता चला है कि कंपनी ने शेयर कारोबार से जुड़े करीब 25 लाख लोगों का डेटा जुटाया था। कंपनी की संचालिका और उनकी आईटी टीम ने फेसबुक के जरिए हनी ट्रैप कर मुंबई-दिल्ली के बड़े शेयर कारोबारियों के ग्रुप में जुड़कर ये डेटा जुटाया था। एसआईटी इंचार्ज एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कंपनी का ऑफिस मंगल सिटी मॉल की तीसरी मंजिल पर है। इसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर के साईं कला में रहने वाले फौजी राजेंद्र सिंह ने शिकायत की थी कि कंपनी ने उससे 23 लाख रुपए निवेश के नाम पर जमा कराए थे। इसके अलावा पुर्णे के लोगों ने भी शिकायत की थी।

ताज़ा खबर

  • तीन शूटर ने कारोबारी की 5 गोली मारकर हत्या की, केब
  • 30 साल बाद इंदौर को मिला पुरुष सांसद, भाजपा के लाल
  • बहनों के साथ टहल रहे युवक को चाकू मारा, मोबाइल लूट
  • भारत के टॉप-10 अमीरों में मुकेश अंबानी पहले स्थान
  • 15 दिन के ट्रायल पर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा पहला का

अपना इंदौर