स्पोर्ट्स

कोहली ने 26वां शतक लगाया, इंजमाम को पीछे छोड़ा; सोबर्स और स्मिथ की बराबरी की

Deepak Sungra - indoreexpress.com 11-Oct-2019 10:47 am

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शुक्रवार को शतक लगाया। ये उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक है। कोहली ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया। इंजमाम ने 120 टेस्ट में 25 शतक लगाए थे। वहीं, कोहली ने सिर्फ 81 मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया। इंजमाम ने 200 पारियों में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए थे। टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए।

कोहली ने 26वां शतक लगाते ही ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सोबर्स की भी बराबरी कर ली। स्मिथ ने 68 और सोबर्स ने 93 टेस्ट खेले। कोहली का यह 69वां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैदान पर 12वां शतक है। कोहली ने 10 पारियों के बाद शतक लगाया। उन्होंने पिछला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दिसंबर 2018 में लगाया था। तब उन्होंने 123 रन की पारी खेली थी।

ताज़ा खबर

  • नाले की गाद में नहीं मिली टि्वंकल की हड्‌डी, अन्य
  • 30 से 40 फीसदी महिलाओं को पता नहीं चलता सरकारी योज
  • गांव का दौरा करने पहुंचे मंत्री को महिलाओं ने घेरा
  • 76 की हुईं लोकसभा स्पीकर महाजन, समर्थकों ने मनाया
  • -सभी मोदी चोर- कहने के मामले में राहुल की सूरत कोर

अपना इंदौर