इंदौर में एक्सिस बैंक से 5 लाख लूटने वाले 3 बदमाश पकड़े गए; पुलिस मुठभेड़ में 2 के पैर में गोली लगी, एक दीवार से गिरकर घायल

Deepak Sungra - indoreexpress.com 12-Jul-2020 08:12 am

इंदौर. परदेशीपुरा इलाके में एक्सिस बैंक से 5 लाख रुपए लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली है। एक दीवार कूदकर भागते वक्त घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख रुपए और 2 पिस्टल बरामद की हैं। 5 पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए हैं। 10 जुलाई को चार बदमाश बैंक से 5 लाख रुपए लूटकर चले गए थे।

चारों बदमाश हथियार लेकर बैंक में दाखिल हुए थे और कैशियर को धमकाकर लूट की थी। बदमाशों ने एक मिनट में वारदात को अंजाम दिया था। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि रविवार तड़के करीब रात 3 बजे एरोड्रम थाना पुलिस गश्त पर थी। यहां सुपर कॉरिडोर ब्रिज के समीप बैंक लूट के आरोपी पैसों का बंटवारा कर रहे थे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी। एक बदमाश दीवार कूदते वक्त गिर गया। तीनों बदमाशों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर