इंदौर के कई बाजारों में खुल गई दोनों तरफ की दुकानें सख्ती कर बंद करवाई दुकानें

Indore Bureau - indoreexpress.com 16-Jul-2020 08:51 am

इंदौर। प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक मंगलवार से सड़क की एक तरफ की दुकानें एक दिन व दूसरी तरफ की दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। इसके बावजूद महालक्ष्मी नगर विजय नगर क्षेत्र में सुबह से ही दोनों तरफ की दुकानें खुली रहीं। नगर निगम की टीम व पुलिस दोपहर 12 बजे के बाद जागी। दुकानों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस और नगर निगम की गाड़ियां सड़कों पर निकलीं और माइक से अनाउंस कर एक तरफ की दुकानें बंद कराई। सख्ती के बाद दोपहर 1 बजे से एक तरफ की दुकानें बंद कर दी गईं, साथ ही लोगों ने शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए खरीदारी की।
: शहर के बाजारों को ऑड-ईवन व्यवस्था पर खोले जाने के आदेश का पालन शहर के कनाड़ि‍या रोड इलाके में भी करवाया गया। निगम का अमला दोपहर बाद इलाके में पहुंचा और दाएं तरफ खुली दुकानों को बंद करवा दिया। टीम इतनी सख्ती कर रही थी कि यहां खड़े ठेला चालकों को भी हटवा दिया। इस दौरान कई दुकान चालकों से उनकी बहस भी हुई। दुकान संचालकों का कहना था कि यह आदेश शहर के मुख्य बाजारों के लिए है, आप इसे यहां क्यों लागू कर रहे हैं। लेकिन निगम की टीम ने नहीं सुना और दुकानें बंद करवा दें। दुकानदारों ने यह भी कहा कि हम लोग पहले से नियम का पालन कर रहे हैं, आप लोग जवरदस्ती का रहे है। लेकिन निगम के अमले नहीं सुना और दुकानें बंद करवा दीं।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर