मालवा-निमाड़ अंचल में मिले 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज

Indore Bureau - indoreexpress.com 17-Jul-2020 08:46 am

मालवा-निमाड़ अंचल के जिलों में तीन दिन से कोरोना मरीज लगातार बड़ी संख्या में आ रहे थे। गुरुवार को मरीजों की संख्या में कमी आई है। इस दिन अंचल में 65 नए मरीज मिले हैं। खरगोन जिले में 18 संक्रमित मिले। जिले में अब 435 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। 15 लोगों की मौत हुई है, 314 स्वस्थ हुए हैं। 106 सक्रिय केस हैं।
उज्जैन जिले में 15 नए मरीज
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार रात 15 नए मरीज मिले हैं। इनमें उज्जैन शहर के 12, नागदा का एक और घट्टिया के दो मरीज शामिल हैं। जिले में अब कुल मरीज 942 हो गए हैं। यहां 71 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 798 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में 73 मरीज उपचाररत हैं।
रतलाम में छह और पॉजिटिव मिले
रतलाम जिला अस्पताल से गुरुवार को छह और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इससे पहले शासकीय मेडिकल कॉलेज से गुरुवार सुबह 10 और मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 248 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 197 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छह की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 45 सक्रिय केस हैं।

ताज़ा खबर

  • कारोबारी की बेटी को बंधक बनाने का आरोप
  • पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री के होर्डिंग
  • सांवेर में कमल नाथ की सभा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ल
  • साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को राहत देते हुए एनआईए कोर्ट
  • विधायक पिटाई कांड / राजबाड़ा पर भाजपा ने किया प्रदर
  • उत्तर-पूर्व से आ रही ठंडी हवाओं के कारण महसूस हो र

अपना इंदौर