विदेश

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति के काफिले पर भीषण बम हमला, 10 की मौत, 31 घायल

Indore Bureau - indoreexpress.com 10-Sep-2020 02:23 pm

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के काफिले पर राजधानी काबुल में भीषण बम हमला हुआ। सालेह बाल-बाल बच गए, लेकिन 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। सालेह के कुछ सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 31 लोग घायल हुए हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। भारत ने इस हमले की भर्त्सना की है। आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के मुताबिक, देश के पहले उपराष्ट्रपति सालेह का काफिला बुधवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर की दुकानों वाले रास्ते से गुजर रहा था। तभी सड़क किनारे भीषण धमाका हुआ। यह इतना भयानक था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और दुकानों में आग लग गई। आसपास की इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा। थोड़ी ही देर में अफगान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। देश के पूर्व खुफिया प्रमुख सालेह हमले के कुछ समय बाद टेलीविजन पर दिखे। उनके एक हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने कहा कि वह मामूली रूप से झुलस गए हैं, लेकिन ठीक हैं। उनका बेटा भी सुरक्षित है।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर