इंदौर के 73 हजार किसानों को एक साल में मिले 45 करोड़ रुपये

Indore Bureau - indoreexpress.com 23-Sep-2020 10:44 am

इंदौर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इंदौर जिले के 73 हजार किसानों को एक साल में 45 करोड़ रुपये मिले हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण सप्ताह के तहत मंगलवार को सांवेर में इसे लेकर कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम में ऐसे वंचित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी बांटे गए जिनके पास अब तक यह सुविधा नहीं थी। डेयरी फार्म की योजना के तहत किसानों को पशु आहार और चारे के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर राशि उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से सात किसानों को बुलाकर यह लाभ दिया गया।
डेयरी फार्म की योजना में इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव (आइपीसी) बैंक की ओर से अब तक 203 किसानों को सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। मछली पालन समितियों के सदस्यों को भी 20-20 हजार रुपये की राशि जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर दी गई। इस योजना में यशवंत सागर तालाब से जुड़ी मछुआ समिति के पांच सदस्यों को मंच पर आमंत्रित कर राशि के चेक प्रदान किए गए। इस राशि से सदस्य मछली पकड़ने के लिए जाल और नाव का इंतजाम कर सकेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये के अलावा इकबाल गांधी, भारत सिंह, दिलीप चौधरी, हुकुमसिंह सांखला, मप्र सहकारी विपणन संघ के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश त्रिवेदी, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. प्रमोद शर्मा, जिला लीड बैंक प्रबंधक राजू फतेहचंदानी और आइपीसी बैंक के सीईओ एसके खरे मौजूद थे। मुख्य कार्यक्रम भोपाल में हुआ जिसे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संबोधित किया। मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की सभी सेवा सहकारी संस्थाओं, आइपीसी बैंक की 19 शाखाओं, ग्राम पंचायतों आदि जगह किया गया।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर