इंदौर में कोरोना महामारी ने बदली परंपरा, ड्रायफ्रूट्स नहीं अब गिफ्ट दे रहे कोरोना किट

Indore Bureau - indoreexpress.com 13-Nov-2020 10:51 am

इंदौर। महामारी ने सिर्फ लोगों की दिनचर्या और आदतें ही नहीं बदली, लेकिन हमारी परंपराओं को भी बदल दिया है। दीपावली जैसे त्योहार पर लोग इस बार अपने मित्र और रिश्तेदारों को ड्रायफ्रूट्स या फिर चॉकलेट गिफ्ट में देकर मुंह मीठा नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे ऐसी वस्तुएं देने में लगे है, जिनसे कोरोना से लड़ने में मदद मिले। इम्युनिटी बूस्टर के साथ शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं। उधर ड्रायफ्रूट्स का व्यापार जरूर 30 फीसद कम हुआ है।
संक्रमण की दूसरी लहर के अंदेशा को देखते हुए लोग काफी सतर्क हो चुके है। यहां तक वन विभाग ने भी त्योहार पर खास गिफ्ट पैक बनाया है, जिसमें चूर्ण, च्यवनप्राश और हर्बल टी शामिल है। बाकायदा लोगों ने हर्बल किट-कोरोना किट को बुक करना शुरू कर दिया है, जिसमें व्यापारी, संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल है। केबी मेन्युफैक्चरिंग के संचालक भूषण देशमुख का कहना है कि कुछ दिन पहले कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई। उसके बाद लोग फिर लापरवाह नजर आ रहे हैं। बाजारों में बेवजह की भीड़। चेहरे पर मास्क नहीं। इन्हीं गलतियों की वजह से बीमारी एक बार फिर अपने पैर पसार सकती है। इसे देखते हुए मैंने अपने संपर्क में आने वाले उन लोगों को किट भिजवाई है, जो कोरोना को अब मजाक समझ रहे हैं। पर्यावरण प्रेमी अजय गडिकर का कहना है कि किट के जरिए यह संदेश देना है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। निरंतर इनका सेवन कर खुद को और परिवार को कोरोना से बचाया जा सकता है। कॉलेज संचालिका कविता कासलीवाल का कहना है कि कोरोना किट के अलावा गरम पानी करने का बर्तन भी उपहार स्वरूप भेज रहे है ताकि लोग निरंतर गरम पानी पीकर संक्रमण से बच सकें।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर