सरस्वती नदी अभी भी आउटफॉल मुक्त नहीं, दो जगह अब भी मिल रहा है गंदा पानी

Indore Bureau - indoreexpress.com 14-Nov-2020 04:21 pm

इंदौर तमाम दावों और प्रयासों के बावजूद सरस्वती नदी अभी भी आउटफॉल मुक्त नहीं हुई है। नदी में दो जगह अब भी आउटफॉल बंद नहीं हो सके हैं। इनमें अमितेष नगर और चंद्रभागा क्षेत्र शामिल हैं। बीते 20-25 दिन से वहां लगातार काम हो रहा है, जो पूरा नहीं हो पाया है।
नगर निगम ने अक्टूबर अंत में घोषणा की थी कि सरस्वती नदी के सभी छोटे-बड़े आउटफॉल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन मैदानी हकीकत इससे इतर थी। तब से अब तक निगम अधिकारी आउटफॉल ही बंद नहीं करवा पाए हैं। अमितेष नगर में दो टुकड़ों में 950 मीटर लंबी सीवरेज लाइन डालने का काम हो रहा था, जो पिछले दिन पूरा हो गया। वहां नए चैंबर भी बना दिए गए हैं, लेकिन अब चैंबरों में पानी रिसकर सरस्वती नदी में मिल रहा है। यही हाल चंद्रभागा क्षेत्र में भी है, जहां गंदा पानी लगातार नदी में समा रहा है। नदी सफाई के जरिए निगम इस बार फिर स्वच्छता में नंबर वन बनना चाहता है, लेकिन अभी भी इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में परेशानियां आ रही हैं। निगम गंदे पानी को कई जगह रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर