इंदौर के इन इलाकों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज, दूसरे दिन भी 500 के पार

Indore Bureau - indoreexpress.com 23-Nov-2020 02:57 pm

इंदौर,। इंदौर में पिछले दो दिनों से एक दिन में नए संक्रमितों की संख्या एक नया रिकॉर्ड बना रही है। रविवार को शहर में 586 नए संक्रमित मिले। पहले से संक्रमित इलाकों में विजय नगर व स्कीम नंबर 74 में 18 नए मरीज मिले। वही स्कीम नंबर 54 में 12 मरीज मिले। इसके अलावा महालक्ष्मी नगर, स्कीम नंबर 78 में 9-9 नएमरीज मिले। सुदामा नगर, सुखलिया, एरोड्रम थाना, संगम नगर व कनाड़िया में आठ-आठ नए मरीज मिले। इसके अलावा तिलक नगर, बंगाली चौराहा, साउथ तुकोगंज, जानकाी नगर, चोइथराम परिसर व राऊ में सात-सात नए मरीज मिले।
ग्रीन पार्क कॉलोनी, संपत फार्म, स्कीम नंबर 114 लसूडिया, सहजीवन नगर में 6-6 नए संक्रमित मिले। खाती वाला टैंक, मनोरमागंज, त्रिवेणी कॉलोनी, गोयल नगर, अग्रवाल नगर, महू, परिचारिका नगर में पांच-पांच नए मरीज मिले। इंदौर शहर के खजराना, नेहरू नगर, नवलखा, प्रेम नगर, नंदा नगर, कंचनबाग, रेसकोर्स रोड, काटजू कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड, वैभव नगर, भगत सिंह नगर, बसंत कॉलोनी, आलोक नगर, शिवालय कॉलोनी बिजलपुर, राजेन्द्र नगर, चोइथराम हॉस्पिटल, छत्रपति शिवाजी नगर, जावरा कम्पाउंड, श्रीमंगल नगर, बिचौली मर्दाना, रानी सती गेट में चार-चार मरीज मिले।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है। रविवार को कोराना संदिग्ध 5651 मरीजों के सैंपल जांचे गए थे जिसमें से 585 मरीज पॉजिटिव आए थे। अभी तक इंदौर में 4 लाख 72 हजार 692 लोगों के सैपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें से 38 हजार 247 पॉजिटिव आए है। फिलहाल 3088 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इंदौर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 735 हो चुकी है।

ताज़ा खबर

  • मोदी ने सुनामी में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
  • बच्चों को परीक्षा के साथ ही प्रोजेक्ट बनाने के लिए
  • लोकसभा चुनाव / कांग्रेसियों ने चौकीदार चोर है... क
  • जन्मदिन मनाने वडोदरा से आए इंजीनियर ने फांसी लगा ल
  • युवा कांग्रेस के मतदान प्रतिशत पर उम्मीदवारों ने ह

अपना इंदौर