पालदा में पकड़ाया मिलावटी हींग का कारखाना, 6.37 लाख का माल जब्त

Indore Bureau - indoreexpress.com 27-Nov-2020 03:52 pm

इंदौर। शहर के पालदा हिम्मत नगर (पालदा) में मिलावटी हींग बनाने का बड़ा कारखाना पकड़ाया है। यहां एमके ट्रेडर्स नाम की फर्म में असली हींग में लिक्विड ग्लूकोज, सोयाबीन तेल, स्टार्च और गांेद मिलाकर हींग बनाई जाती थी। गुरुवार को खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग की टीम और एसटीएफ के दल ने यहां छापामार कार्रवाई की। करीब 300 किलो से अधिक हींग जब्त की है। इसके अलावा हींग में मिलाया जाने वाला सामान भी मिला है। सारा सामान जब्त कर जांच के लिए नमूने भी लिए गए हैं। कुल मिलाकर यहां से 6.37 लाख रुपये का माल जब्त हुआ।
प्रशासन और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि हिम्मत नगर में एमके ट्रेडर्स नाम की फर्म मिलावटी हींग बनाती है। फर्म के संचालक रमेशलाल माखीजा, उनके पुत्र मुकेश और जगदीश माखीजा हैं। फर्म के लिए उज्बेकिस्तान और दिल्ली से असली हींग मंगवाई जाती थी। इंदौर में इस हींग में लिक्विड ग्लूकोज, सोया तेल आदि की मिलावट कर हींग की मात्रा बढ़ाई जाती थी। यह हींग 1 हजार से लेकर 1200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जाती थी। यहां काबुली ब्रांड से बांधानी हींग बनाई जाती थी।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर