इंदौर में नदी किनारे नई सड़क बनाने की तैयारी शुरू, यहां रहने वालों को मिलेंगे फ्लैट

Indore Bureau - indoreexpress.com 28-Nov-2020 02:49 pm

इंदौर,। इंदौर नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने सरस्वती नदी के किनारे नई रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में शनिवार सुबह 11 बजे से रवींद्र नाट्यगृह लॉटरी के जरिए प्रभावित परिवारों को फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा। पहले चरण में नगर निगम 350 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिंबोदी और सिलिकॉन सिटी में बने फ्लैट आवंटित करेगा। 800 मीटर लंबी यह रोड जवाहर मार्ग के नए पुल से चंद्रभागा होते हुए पागनीसपागा तक बनना है। 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए जवाहर मार्ग के नए पुल से चंद्रभागा के बीच लगभग 350 मकान हटाया जाना है और वहां रह रहे परिवारों को फ्लैट दिए जाएंगे। फ्लैट आवंटन के बाद परिवारों की शिफ्टिंग शुरू होगी और जैसे-जैसे नदी किनारे बने मकान खाली होंगे, उन्हें तोड़ने का सिलसिला भी शुरू होगा। नदी शुद्धिकरण अभियान के तहत नगर निगम पहले ही सरस्वती नदी के ज्यादातर आउटफॉल बंद कर चुका है।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर