सालभर बाद अटल इनक्यूबेशन सेंटर की दिशा में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय बढ़ा रहा कदम

Indore Bureau - indoreexpress.com 22-Oct-2020 11:06 am

इंदौर,। स्टार्टअप और नए बिजनेस आयडिया को बड़ा आकार देने में अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय नए उद्यमियों की मदद करेंगा। सालभर पहले मंजूर हुए अटल इनक्यूबेशन सेंटर को जल्द शुरू करने का विचार हो रहा है। दस विशेषज्ञों और प्रोफेसरों की टीम बनाई जाएगी। नवंबर दूसरे सप्ताह तक इसके लिए कुलपति ने विभागाध्यक्षों से टीम सदस्यों के नाम बताने को कहा है। खास यह है कि सेंटर में इंडस्ट्री से आए लोगों को भी मार्गदर्शन के लिए रखा जा सकता है। फिलहाल सेंटर के लिए जगह तलाशने का काम तेज हो गया है।पिछले साल नवंबर में -ए’ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय को सेंटर मंजूर हो चुका था, लेकिन धारा 52 लगी होने से इसे शुरू करने में कोई भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहा था। यहां तक कुलपति प्रो. रेणु जैन भी इसकी तरफ अधिक ध्यान नहीं दे रही थी। मगर अब चार साल के लिए स्थायी कुलपति नियुक्त होते ही प्रो. जैन ने सेंटर के प्रति अपनी प्राथमिकता दिखाई है। अगले तीन महीने में सेंटर का काम-काज शुरू हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक कुलपति ने सेंटर की जिम्मेदारी विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर को देने का विचार किया है।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर