कारोबार

इंदौर से चलेगी रामायण ट्रेन, ले जाएगी अयोध्या

Indore Bureau - indoreexpress.com 22-Dec-2020 06:37 pm

इंदौर )। आइआरसीटीसी द्वारा यात्रियों की मांग को देखते हुए भारत दर्शन विशेष टूरिस्ट ट्रेन द्वारा रामायण यात्रा टूर पैकेज की घोषणा की गई है। यह ट्रेन प्रदेश के यात्रियों को अयोध्या ले जाएगी। काफी दिनों से इस प्रकार से स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की मांग की जा रही थी। अब जाकर इसे शुरुआत की जा रही है। जानकारी के अनुसार रामायण यात्रा ट्रेन 26 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगी। ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत श्री हरिदास रामनगर (बैरागढ़), विदिशा, गंजबासोदा, बीना एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर एवं चित्रकूट का भ्रमण कराने हेतु रवाना होगी एवं जिसका यात्रा खर्च 5670 रूपये स्लीपर श्रेणी एवं 6930 रुपये तीन एसी के लिए प्रति व्यक्ति किराया है। यात्रा अवधि पांच रातें छह दिन रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस रामायण यात्रा में यात्रियों को दर्शनीय व पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा इस टूर में यात्रियों को धर्मशाला या डोरमेट्री में ठहराने की व्यवस्था, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा भ्रमण आदि सुविधाएं भी प्राप्त होगी।
000

ताज़ा खबर

अपना इंदौर