राजनीति

युवा कांग्रेस के मतदान प्रतिशत पर उम्मीदवारों ने ही ली आपत्ति

Indore Bureau - indoreexpress.com 15-Dec-2020 06:40 pm

इंदौर । युवा कांग्रेस के चुनाव के बाद अब मतदान के प्रतिशत पर आपत्ति उठना शुरू हो गई है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार ही संगठन द्वारा जारी किए मतदान प्रतिशत पर आपत्ति उठा रहे हैं। आरोप है कि आंकड़ों में हेरफेर किया गया है। संगठन ने आपत्ति के निराकरण के लिए पैमाने भी तय हर दिए हैं। यानी हर आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। 18 दिसंबर को परिणाम की उम्मीद की जा रही है।वा कांग्रेस चुनाव के बाद संगठन ने कुल वोटिंग का आंकड़ा जारी किया था। शहर अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार तत्सम भट्ट ने भी विधानसभा दो, चार और पांच के जारी किए गए मतदान के आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया। भट्ट ने शिकायत की है कि दो और चार विधानसभा क्षेत्र में वोट कम बताए गए है, जबकि पांच नंबर में आंकडा़ बड़ा दिया गया। इधर संगठन ने सभी उम्मीदवारों से कहा है कि वे आपत्ति भेजे तय पैमानों के अनुसार उसका निराकरण होगा। कुछ खास मानदंडों के आधार पर ही वोट रद किए जाएंगे। इसमें वोटर की अस्पष्ट फोटोग्राफ (धुंधली फोटो, चेहरे पर मास्क, चेहरा छुपा हुआ) होने पर। या ग्रुप फोटो (फ्रेम में एक से ज्यादा लोगों की उपस्थिति) होने पर या एक से ज्यादा बार इस्तेमाल/दोहराई गई फोटो होने पर तो वोट रद होगा ही।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर