कारोबार

अतिवृष्टि और कीड़ों से 62 हजार किसानों की फसलें प्रभावित, सरकार ने दिया 39 करोड़ का मुआवजा

Indore Bureau - indoreexpress.com 18-Dec-2020 07:55 pm

इंदौर )। इस साल खरीफ मौसम में अतिवृष्टि और कीड़ों के प्रकोप से इंदौर जिले में दो लाख 27 हजार हेक्टेयर में फसलें प्रभावित हुई हैं। इसमें 62 हजार 857 किसानों को नुकसान हुआ। इन किसानों को सरकार की ओर से 39 करोड़ 18 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जा रही है। शुक्रवार को किसान सम्मेलन आयोजित कर कुछ किसानों को प्रतीकात्मक रूप से राहत राशि के चेक प्रदान किए गए। जिले में सभी किसानों को यह राहत राशि प्रदान की जा रही है।
इसके लिए प्रदेश स्तर पर रायसेन में कार्यक्रम रखा गया। इसके अलावा सभी जिलों, विकासखंडों और ग्राम पंचायतों के स्तर पर भी इस तरह के किसान सम्मेलन किए गए। इंदौर में जिला स्तर का कार्यक्रम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में रखा गया। इसमें जिले के विभिन्न गांवों से करीब एक हजार किसानों को आमंत्रित किया गया। सांसद शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय ने चुनिंदा किसानों को राहत राशि के चेक प्रदान किए। इनमें किसान गुलाबसिंह कैलोद करताल, मायाबाई तिल्लौर बुजुर्ग, कंचनसिंह पिगडंबर, रामनारायण शिवहरे सनावदिया, महेंद्र निगम सनावदिया, माधव कमलकिशोर माता बरोली, जितेंद्रसिंह राणा चिमली, तैयब पटेल आदि शामिल थे। कुछ किसानों को इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड भी बांटे गए।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर