Deepak Sungra - indoreexpress.com 27-Nov-2017 04:36 am
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर सियासत जारी है। हर तरफ जहां लोग इसे लेकर अपनी राय रख रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी के इस मुद्दे पर चुप रहने से हर कोई हैरान है।। वहीं अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है।
अरुण जेटली ने कहा है कि बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने सावधानी बरतने के लिए अपने राज्यों में पद्मावती फिल्म पर बैन लगाया हैय़ इस विवाद को सेंसर बोर्ड के द्वारा सुलझाए जाने की जरूरत है। वहीं, उन्होंने विरोध की आड़ में हो रही हिंसा को लेकर कहा कि लोगों को अगर फिल्म के खिलाफ आपत्ति दर्ज करनी है तो वे ये काम शांति के साथ कर सकते हैं। किसी को भी हिंसा करने की जरुरत नहीं है।