Deepak Sungra - indoreexpress.com 16-Jan-2018 04:10 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
आरटीओ ने स्कूली बसों पर कार्रवाई बंद कर दी। डीपीएस बस हादसे के बाद कुछ दिन तक परमिट, फिटनेस और स्पीड गवर्नर को लेकर जांच की गई, लेकिन कल से कार्रवाई नहीं हो रही है अर्थात स्कूलों को फिर छूट दे दी गई कि वे अंधगति से बसें दौड़ाएं। वेन और ऑटो भी फिर स्कूली बच्चों को पहले की तरह ढो रहे है। 5 जनवरी को बायपास पर डीपीएस स्कूल की बस और एक ट्रक के बीच टक्कर में चार बच्चों व ड्रायवर की मौत हो गई थी जिसके बाद पूरा शहर शासन, प्रशासन के खिलाफ गुस्से में था। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने इस दर्दनाक घटना के बाद स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। परमिट, फिटनेस, स्पीड गवर्नर, बीमा आदि की जांच की, लेकिन कल से कार्रवाई पूरी तरह बंद हो गई और फिर स्कूली वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दौडऩे लगे। वेन, ऑटो में जहां पहले की तरह ही बच्चे ढोए जा रहे है। वहीं स्कूली बसें भी तय स्पीड से अधिक स्पीड में सडक़ पर दौड़ती देखी जा सकती है। बीते रविवार को डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बस ड्रायवरों, कंडक्टरों को शपथ भी दिलाई कि वे बसें नियम के अनुरूप ही चलाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जांच व कार्रवाई के अभाव में स्कूल वाले फिर मनमानी पर उतर आए है।