Deepak Sungra - indoreexpress.com 05-Feb-2018 03:48 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
नवरतन बाग के समीप नर्मदा की 700 एमएम व्यास की सीआई लाइन में अचानक फाल्ट आ गया, जिससे तुकोगंज, यशवंत क्लब, काटन अड्डा व पीडब्ल्यूडी की टंकियां खाली रही। इन क्षेत्रों के लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। जलकार्य समिति प्रभारी बलराम वर्मा ने बताया कि देर रात लाइन में फाल्ट आने से दूसरे दिन सुबह सुधार कार्य हेतु नर्मदा प्रोजेक्ट व निगम के जलकार्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फाल्ट काफी बड़ा होने से सुधार कार्य में काफी विलंब हो गया। इसके चलते उक्त क्षेत्रों में पानी सप्लाय बाधित होता रहा। इन क्षेत्रों में कई वीआईपी नागरिक निवास करते हैं। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात तक सुधार कार्य होता रहा। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आज को तुकोगंज, यशवंत क्लब, काटन अड्डा और पीडब्ल्यूडी क्षेत्र की टंकियों को भरा जाकर नियमित सप्लाय शुरू किया जाएगा।