Deepak Sungra - indoreexpress.com 21-Mar-2018 08:56 am
इंदौर। जिस इंदौर एयरपोर्ट पर कभी जेआरडी टाटा पहला विमान लेकर आए थे, उससे अब आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या 89 हो जाएगी। इससे अब हर दिन करीब साढ़े 10 हजार यात्री सफर करेंगे। फिलहाल करीब 6700 यात्री रोज सफर करते हैं।
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एमपीसीजी सचिव हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि इंदौर से उड़ानों की संख्या बढ़ने से यात्रियों के सामने विकल्प बढ़ेंगे। सीटें बढ़ने के बाद एयरलाइंस किराये को लेकर प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिससे यात्रियों को बेस्ट किराया मिल सकेगा। उदाहरण के लिए दिल्ली जाने के लिए अगर कोई यात्री तीन महीने पहले टिकट कराएगा तो उसे 2500 रुपए के अंदर टिकट मिल जाएगा, जबकि उसी दिन टिकट करवाने पर साढ़े चार से पांच हजार रुपए लगेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक यात्रियों का रुझान उड़ानों की तरफ बढ़ेगा। ट्रेन के थर्ड और सेकंड एसी में सफर करने वाले भी हवाई जहाज से यात्रा करेंगे।