ब्रेकिंग न्यूज
  • सांसद के घर पर बजाए शंख-मंजिरे
  • 400 ताजिए अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचेंगे कर्बला
  • प्रशासन जुटा अनंत चतुर्दशी को लेकर त्यारियों में
  • एशिया कप क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला
  • गुजरात में हज़ार किसानों की बुलेट ट्रेन योजना के ख़िलाफ़ याचिका
  • राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, भाजपा को बताया तानाशाही सरकार
  • तीन महीने में 50 हजार घरों में लगेंगी गीले कचरे से खाद बनाने की यूनिट

इंदौर

आंदोलन का असर कहीं नहीं दिखा

Deepak Sungra - indoreexpress.com 01-Jun-2018 05:02 am


इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
आज से शुरू हुए दस दिनी किसान आंदोलन के पहले दिन शहर में इसका असर कहीं पर भी देखने को नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने आंदोलन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की है। इसके चलते सुबह से ही पुलिस अधिकारी निरीक्षण पर निकल गए थे। वहीं चोइथराम मंडी सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात दिखाई दिया।
दरअसल, पिछले वर्ष हुए किसान आंदोलन के बाद इस साल भी कुछ संगठन किसान आंदोलन की बरसी मनाने जा रहे है, जिसके चलते पुलिस अलर्ट पर है। हालांकि इस किसान आन्दोलन में खुद किसान कम ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने इसके चलते ऐतिहायातन पुलिस पूर्व से ही सक्रिय नजर आ रही है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति नियन्त्रण से बाहर नही होने दी जाएगी। पुलिस ने सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसकी एक बड़ी वजह रमजान माह भी है क्योंकि इंटेलिजेंस की सूचना है कि कुछ शरारती और असामाजिक तत्व इस आंदोलन की आड़ में सांप्रदायिक हिंसा भी भडक़ा सकते हैं। ऐसे में हर तरह के हालातों से निपटने के लिए थाना प्रभारियों को तैयार रहना है।
आंदोलन के चलते आज सुबह से ही जगज-जगह पर पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। एसपी पश्चिम विवेक सिंह के अलावा पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस अधिकारी सुबह से ही चोइथराम मंडी सहित अपने अपने क्षेत्र में लगने वाली सब्जी मंडियों में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे और यहां पर तैनात जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
नहीं दिखा कोई डर
दूध उत्पादकों ने पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही थी। इसको देखते हुए पुलिस ने पूरी सुरक्षा की बात कही थी। आज सुबह जब शहर में दूध की गाडिय़ां पहुंची तो पुलिस जवान इन गाडिय़ों के साथ थे। इससे दूध लाने वालों में आंदोनल का कोई डर दिखाई नहीं दिया।

ताज़ा खबर

  • जब हवा में लैंडिंग सिस्टम हो गया फेल, ईंधन भी हो र
  • img
    भारत की कसी हुई गेंदबाजी, अमला-डिविलियर्स क्रीज पर
  • img
    कैलाश विजयवर्गीय महू विधानसभा से ही लड़ेंगे चुनाव
  • पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस उतरी स
  • एमवाय में हुआ बड़ा घोटाला दो कंपनिया कर रही है एक
  • img
    हैंडब्रेक नहीं लगाया तो इंजन डेड एंड से टकराया, ला

अपना इंदौर