Deepak Sungra - indoreexpress.com 20-Jun-2018 06:08 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में मेन रोड पर आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब राह चलते लोगों ने एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान
पुलिस के अनुसार आज सुबह सूचना मिली थी कि मेन रोड पर एक व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो जेब में आधार कार्ड मिला, जिससे मृतक की पहचान हेमराज खंडेलवाल निवासी अरण्य नगर स्कीम नंबर 78 के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाते हुए मामले में मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बेरोजगारी से तंग आकर की खुदकुशी
उधर, देपालपुर थाना क्षेत्र में भी एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मामले की शुरूआती जांच में पता चला कि वह कई दिनों से बेरोजगार था। माना जा रहा है कि इसके चलते उसने अपनी जान दी है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम संजय राव निवासी देपालपुर वार्ड क्र. 9 है। उसके परिवार के लोग बाहर गए थे और उसने आज सुबह घर के पास बने ाोलनाथ मंदिर के पीछे फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही रहवासियों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के दोस्तों ने बताया कि उसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। छह महीने पूर्व उसने आयशर गाड़ी बेची थी, तब से वह तनाव में रहने लगा था, अभी उसके पास कोई काम धंधा नहीं था। पुलिस का मानना है कि संभवत: बेरोजगारी से तंग आकर उसने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।