Deepak Sungra - indoreexpress.com 21-Jun-2018 03:53 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
23 जून को प्रधानमंत्री की सभा के लिए जहां पूरी प्रदेश सरकार लगी हुई है। वहीं शहर में भाजपा भी सभा में अधिक से अधिक भीड़ लाने के लिए काम कर रही है। महिला मोर्चा ने आज सुबह राजबाड़ा पर नागरिकों को गुलाब के फूल देकर सभा में आने का आमंत्रण दिया। नगर अध्यक्ष पदमा भोजे ने बताया कि हमने लोगों से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा सुनने जरूर आए।
उन्होंने देश के विकास में कई अच्छे काम किए है। महिला मोर्चा द्वारा अन्य स्थानों पर भी यह कार्यक्रम किया गया। राजबाड़ा पर तुलसी प्रजापत, रेणुका प्रताप, कविता राठौर, ज्योति तोमर सहित बड़ी संख्या में नेत्रियां और कार्यकर्ता मौजूद रहीं।