Deepak Sungra - indoreexpress.com 09-Jun-2018 07:32 am
कल रात चंदन नगर थाना क्षेत्र के गीता नगर में सूनसान रास्ते पर एक नवजात पड़ी मिली, जिसे पुलिस ने पहले जिला अस्पताल और फिर एमवाय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार रात के समय बच्ची के रोने की आवाज आने पर लोगों ने सूचना दी थरी। इस पर एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो यहां पर नवजात पोलीथिन में लिपटी हुई थी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक बच्ची करीब 8 से 10 दिन की है। संभवत: किसी महिला ने उसे यहां पर फेंका है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायत से बच्ची को फेंकने वाले की तलाश की जा रही है।