ब्रेकिंग न्यूज
  • इंदौर में बदमाशों का खौफ, राह चलते 4 लोगों को चाकू मारे, 7 दुकानें लूटीं
  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बोले- खसरे का एक केस भी मिला तो आउटब्रेक मानेंगे
  • चिडिय़ाघर में स्नैक हाउस का शुभारंभ महापौर मालिनी गौड़ ने किया
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने इंदिरा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने इंदिरा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
  • ड्रैनेज का पानी घरों में घुसने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, पार्षद का फूंका पुतला
  • चिड़ियाघर में प्रारंभ हुआ सांप घर, 15 प्रजाति के 30 से ज्यादा सांप देख सकेंगे दर्शक

कारोबार

बस, ट्रेन नहीं, फ्लाइट से गई बारात

Deepak Sungra - indoreexpress.com 06-Jul-2018 01:48 am

 


इंदौर। इंदौर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब बरात ले जाने के लिए पूरा विमान बुक किया गया है। इसके साथ ही पहली बार देवी अहिल्या एयरपोर्ट के इंटरनेशनल डिपार्चर एरिया से फ्लाइट रवाना हुई है। सुबह ८.४५ बजे रवाना हुआ विमान दोपहर १२.४५ बजे श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचेगा। इधर, एयरपोर्ट पर आए बरातियों का स्वागत गुलाब देकर किया गया।
जानकारी के अनुसार शहर के बिल्डर शरद डोसी के बेटे की शादी के लिए डेस्टिनेशनल वेडिंग प्लान किया है। इसके लिए जेट एयरवेज के १६० सीटर बोइंग ७३७ विमान बुक किया गया था। आज फ्लाइट रवाना होने से पहले ही इमीग्रेशन और कस्टम संबंधित खानापूर्ति हो चुकी थी। डायरेक्टर ऑफ जनरल सिविल एविएशन सहित एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से भी उड़ान को हरी झंडी के लिए स्वीकृति ले ली गई थी।
इंदौर से ये पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है। एयरपोर्ट में दो डिपार्चर एरिया है, एक पर डोमेस्टिक फ्लाइट चलती है, जबकि दूसरा इंटरनेशनल डिपार्चर एरिया है। यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट को रवाना किया जाता है। इस एरिया से कोलंबो के लिए जेट की फ्लाइट आज रवाना हुई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंदौर से कोलंबो के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय चार्टर विमान रवाना हुआ। यह इंदौर एयरपोर्ट की एक बड़ी उपलब्धी है, इस अवसर उड़ान से जाने वाले यात्रियों को फूल भेंट कर स्वागत किया गया।
खाना भी साथ ले गए
सुबह ८.४५ बजे फ्लाइट कोलंबो के लिए रवाना हुई, जिसमें डोसी और कासलीवाल परिवार के सदस्य और मित्र गए हैं। फ्लाइट में ही खाने-पीने का सामान भी ले गए हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचे परिवार के सदस्यों और बरातियों का जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट और जेट के कर्मचारियों ने स्पेशल केक तैयार किया था। फ्लाइट रवाना होने से बारातियों ने जश्न भी बनाया। ब्रेकफास्ट के लिए बारातियों को लेकर फ्लाइट रवाना हो गई।

ताज़ा खबर

  • 89.54 रुपए का हुआ एक लीटर पेट्रोल, 6 दिन में 1.28
  • मंत्री वर्मा ने विजयवर्गीय पर किया पलटवार, कहा - च
  • img
    छेड़छाड़ की घटनाओं से मुकाबले के लिए पुलिस ने की प
  • सूदखोर महिला से परेशान युवक ने पत्नी का गला घोंटा;
  • img
    नर्मदा में बोट, बोट से बाम्बे व्हिस्की और बीयर की
  • अयोध्या विवाद पर इस कारण टली सुनवाई, जानिए क्‍या ब

अपना इंदौर