Deepak Sungra - indoreexpress.com 12-Jul-2018 06:26 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
एक महिला के साथ सामूहिक ज्यादती के मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर चार लोगों केखिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।पीडि़ता ने आरोप लगाया कितीनों ने उसे धोखे से बुलाया और फिर उसके साथ ज्यादती की।
मामलाछोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है। बिचौली मर्दाना में रहने वाली 37 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने हरपालसिंह उर्फ सोनू, अभिन्यु और इंद्रजीतसिंह सुब्रीम विश्नोई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसका पति सोनू की कंपनी में काम करता था, जो धोखाधड़ी के मामले में जेल मेंबंद है। उसे जेल से छुड़ाने के लिए आरोपियों ने उसे वर्ष 2016 में बहाने से सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक होटलमेंबुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
शादी का झांसा देकर लूटी अस्मत
शादी का झांसा देकर एकबदमाश ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया। महिला पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम आफताफ रजा पिता रमजान खान निवासी संपत गार्डन अग्रवाल स्वूसल के पास इंदौर है। आरोपी ने महालक्ष्मी नगर में रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।
रास्ता रोककर दोस्ती के लिए बनाया दबाव
एक लडक़ी को मनचले ने रास्ते में रोका और उसका मोबाइल नंबर मांगा, जब लडक़ी ने कारण पूछा तो उसने कहा मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हं। लडक़ी द्वारा विरोध करने पर उसने लडक़ी को गालियां दी। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि घटना इंदिरा नगर की है। यहां रहने वाले अमन पिता दिनेश ने 14 वषीर्एय लडक़ी को रोका और उसे अश्लील इशारे करके बुलाया और उससे मोबाइल नंबर मांगा, जब लडक़ी ने मोबाइल नंबर देने से मना किया तो उसने कहा मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं। लडक़ी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। उधर महू स्थित लुनियापुरा में मयंक उर्पस चम्पू ने बुरी नीयत से एक लडक़ी का हाथ पकडक़र छेड़छाड़ की।
बेटी से हरकत, पिता ने पकड़ा
सरवटे बस स्टैंड इलाके में एक लडक़ी को बुरी नीयत से छेड़छाड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत की गई। लडक़ी के शोर मचाने पर पिता ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रघुनाथ पिता तुकाराम चडोकार निवासी बैतूल है। उसने यहां एक होटल के सामने से गुजर रही 11 साल की लडक़ी से अश्लील हरकत की। लडक़ी के शोर मचाने पर उसके पिता ने आरोपी को पकड़ा और मारपीट कर पुलिस के हवाले किया।