Deepak Sungra - indoreexpress.com 23-Jul-2018 04:17 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।धार्मिक आयोजनों में भीड़ के दौरान चेन और मोबाइल चुराने की वारदातें अधिकांश होती है। ऐसी ही एक वारदात कल मल्हारगंज थाना क्षेत्र में महिला की सतर्कता से कल उस समय टल गई, जब उसके गले से महिला चोर ने चेन उड़ा ली। महिला इस परमहिला ने शोर मचाया तो लोगों ने चोरनी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार महावीर बाग जैन मंदिर पांडाल में जैन समाज के महाराज साहब के प्रवचन सुनने के लिए सुदाम नगर निवासी आभा पति संदीप छाजेड़ पहुंची थी। जब वह प्रवचन सुन रही थी तभी पीछे बैठी एक महिला ने उसके गले में हाथ डाला और चेन झपट ली, जिससे चेन का नकुचा खुल गया। फरियादी महिला ने तुरंत महिला के दोनों हाथ पकड़ लिया और शोर मचाया। इस पर यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को हिरासत में लिया। पकड़ी गई आरोपरी महिला का नाम गीता पति राजू निवासी महू रेलवे स्टेशन के पास है। पुलिस को आरोपी महिला से अन्य वारदातों के बारे में भी पता चलने की संभावना है। इसी प्रकार महावीर बाग जैन मंदिर कम्पाउंड में धार्मिक आयोजन के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया था जिसमें खाना खाने के बाद प्रेम कांता निवासी बीएम सिटी नवलखा घर जा रही थी तभी मंदिर से निकलते ही उसके गले से चार तौले की चेन नजर नहीं आई। इस पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।