Deepak Sungra - indoreexpress.com 26-Jul-2018 03:26 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
इंदौर-पहले कॉलोनी ओर मोहल्ले के कई रहवासी बिजली विभाग की गाड़ी ओर कर्मचारियों को देखकर गायब हो जाते थे कारण बिजली बिल बकाया के तकाजे ओर जिल्लत ओर बेइज्जती लेकिन अब उन लोगों को विद्युत विभाग द्वारा सम्मान पूर्वक बुलाकर समाधान योजना द्वारा बकाया बिल माफ कर सरल योजना के अंर्तगत 200 रु प्रति माह में मीटर लगाकर दिये जा रहे हैं। जिससे लाखों लोगों को करोड़ों रु के बिजली बिल ओर कोर्ट केस से राहत दी जा रही जो गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जब से गरीबो के बकाया बिजली बिल माफी ओर समाधान योजना शुरू की ,गरीब ओर पिछड़ी बस्तियों के रहवासियो की मानो मुराद पूरी हो गई ।
गरीबी ,बेरोजगारी या बीमारी के चलते जिन लोगों ने कई समय से बिजली बिल नही भरे ओर किसी तरह अवैधानिक रूप से तार जोड़कर अपने घर का काम चलाया जिसके कारण विभाग द्वारा हजारों लोगों पर करोड़ों रु बकाया होने के मनमाने प्रकरण बनाकर वसूली हेतु सख्ती की गई और यही सख्ती कई घरों में तनाव और गृहक्लेश का कारण रही थी।अब इन बिलो से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है जो वरदान से कम नही है।
इंदौर की लोधा कॉलोनी में मजदूरी करने वाले चन्द्र जाट का अपने घर पर बकाया बिजली बिल डेढ़ लाख रु हो गया जिससे परिवार तनाव में था लेकिन जब उसे राजमोहल्ला ज़ोन के सहायक यंत्री अमरेश चन्द्र सेठ ने डेढ़ लाख रु बिजली बिल माफी तथा सरल और समाधान योजना का प्रमाण पत्र दिया तो उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नही रहा उसने अब 200 रु प्रतिमह ईमानदारी से बिजली बिल भरने का वादा किया।
सहायक यंत्री सेठ ने बताया अभी तक ज़ोन के अंर्तगत आने वाले 1500 लोगों के कुछ हजार से लेकर डेढ़ लाख रु तक के कुल एक करोड़ रु से ज्यादा के बिल माफ किए गए जो अर्जुन सिंह पुरा, जोशी मोहल्ला, बालदा कॉलोनी, कंजर मोहल्ला, टाटपट्टी बाखल, बाराभाई सहित अन्य जगहों पर रहते है उन्होंने बताया हमारा स्टाफ डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।