Deepak Sungra - indoreexpress.com 26-Jul-2018 03:29 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
वर्ष 1999 में आज ही के दिन कारगिल युद्ध में पाकिस्तान सेना को शिकस्त देकर भारतीय सेना ने यहां तिरंगा फहराया था। इस युद्ध में सेना के कई जवान शहीद हो गए थे। शहर में कारगिल दिवस को लेकर कई आयोजन हुए। रीगल तिराहा पर जहां शहीदों की याद में कार्यक्रम हुआ। वहीं किला मैदान स्थित 15वीं बटालियन में भी स्कूली बच्चों ने शहीदों को याद किया।
पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने वाले जवानों को याद करते हुए आज कारगिल दिवस मनाया जा रहा है। किला मैदान स्थित 15वीं बटालियन में स्कूली बच्चों ने शहीदों को याद कर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर बटालियन के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे। इसी प्रकार रीगल तिराहा पर टीवीएस कंपनी के कर्मचारियों ने सेना की वर्दी के कलर की टीशर्ट पहनकर कारगिल दिवस मनाया और भारत माता और सेना के जयकारे के नारे लगाए। इस दौरान सभी देश भक्ति का जज्बा दिखाई दिया। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित रहे सभी शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।