Deepak Sungra - indoreexpress.com 26-Jul-2018 03:30 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
कांग्रेस ने आज एक भाजपाई को पाकिस्तानी जासूस बताकर उसे संरक्षण देने के खिलाफ पर्दाफाश पदयात्रा निकाली। मध्यप्रदेश राजीव विकास केन्द्र द्वारा गांधी भवन से पंढरीनाथ थाने तक यह यात्रा निकाली गई। थाने पर एफआईआर कराने की बात भी कही गई है।
केन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि ध्रुव सक्सेना से मुख्यमंत्री के संबंध के बारे में पूछा गया और भाजपाई सक्सेना को संरक्षण दे रहे है। इसके विरोध में गांधी भवन से पंढरीनाथ थाने तक पर्दाफाश पदयात्रा निकाली गई और थाने पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के खिलाफ देशद्रोह का बयान दिया था, लेकिन यादव ने कहा कि असली देशद्रोही तो भाजपाई ही है। प्रदेश की जनता भाजपा राज में सब कुछ समझ गई है और आगामी चुनाव में अपना फैसला सुना देगी।