ब्रेकिंग न्यूज
  • सांसद के घर पर बजाए शंख-मंजिरे
  • 400 ताजिए अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचेंगे कर्बला
  • प्रशासन जुटा अनंत चतुर्दशी को लेकर त्यारियों में
  • एशिया कप क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला
  • गुजरात में हज़ार किसानों की बुलेट ट्रेन योजना के ख़िलाफ़ याचिका
  • राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, भाजपा को बताया तानाशाही सरकार
  • तीन महीने में 50 हजार घरों में लगेंगी गीले कचरे से खाद बनाने की यूनिट

मनोरंजन

जीसेक कंपनी भरेगी शिर्डी तक पहली उड़ान

Deepak Sungra - indoreexpress.com 27-Aug-2018 05:34 am

इंदौर (सुरेश कपोनिया)। सबकुछ ठीक रहा तो अगले दो माह में इंदौर से सीधे हवाई मार्ग से भक्तगण इंदौर से शिर्डी पहुंच सकेंगे। इस मार्ग पर विमान चलाने गुजरात की जीसेक कंपनी ने देवी अहिल्या विमानतल प्रबंधन से अनुबंध किया है। किराए को लेकर अगले माह प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार ने भी शिर्डी तक विमान के लिए हरीझंडी दिखा दी है। यहां एयरपोर्ट का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दशहरा के आसपास एयरपोर्ट का उदघाटन होने के बाद विमान सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। जीसेक कंपनी के डायरेक्टर हितेश शाह ने बताया कि वर्तमान में उनकी कंपनी अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, चैन्नई में सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश के किसी शहर में कंपनी ने अभी तक प्रवेश नहीं किया। प्रदेश में जेट एयरवेज, इंडिगो, इंडियन एयरलाइंस बेहतर काम कर रही है। हम भी अब प्रदेश में पैर पसारने की तैयारी में है। कंपनी इसकी तैयारी में जुटी हुई है। प्रदेश में कंपनी की शुरूआत के लिए विशेष स्थान पर उड़ान का इंतजार था, जो अब जाकर पूरा होने जा रहा है। इंदौर से शिर्डी तक जाने के लिए कंपनी ने विशेष रुप से 260 सीटर वाले 5 विमानों की व्यवस्था की है, ताकि बाबा के भक्तों को परेशानी नहीं हो। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि महाराष्ट्र में केवल यही एक ऐसा मंदिर है, जहां देशभर से भक्तगण बड़ी मात्रा में आते हैं। विमान सेवाएं शुरू होने से देवी अहिल्या विमानतल से विमान सेवाओं में बढ़ोतरी होने के साथ राजस्व में भी काफी अंतर आ जाएगा। प्रबंधन से कई बार इंदौर के यात्रियों ने शिर्डी तक विमान सेवा के लिए मांग की। इन मांगों को महाराष्ट्र सरकार तक पहुंचा चुके हैं।
बसों का ही एकमात्र सहारा
आस्था से परिपूर्ण इस स्थान पर हर वर्ष देशभर से बाबा के 2 से 3 लाख भक्तों की आवाजाही बनी रहती है। करीब 400 किलोमीटर के इस मार्ग पर वाल्वो व अन्य बसें इस मार्ग पर अधिक चलती है, जिनके किराए में कई बार बढ़ोतरी कर दी जाती है। सफर लंबा होने के बावजूद भक्तों की संख्या में कमी नहीं आई है। कुछ जिलों से सीधा रेलमार्ग भी है। उस मार्ग का उपयोग आमतौर पर कम ही भक्तगण करते हैं। शहर की ट्रेवल्स की बसें इस मार्ग पर अधिक चलती है।
बेहतर प्रतिसाद की संभावना
बस व रेल के अलावा शिर्डी तक सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से चल रही थी,लेकिन महाराष्ट्र में विमानतल का कार्य प्रगति पर होने से वहां की सरकार ने मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई। अब जबकि 90 फीसदी कार्य विमानतल का पूरा हो चुका है। शेष कार्य दशहरा तक पूरा होते ही विमान सेवाओं से शिर्डी शहर भी जुड़ जाएगा। इससे विमान कंपनी को बेहतर प्रतिसाद मिलने की संभावना है।

ताज़ा खबर

  • शीत लहर से पूरा शहर कंपकपाया
  • ब्याज कारोबारी के 9 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
  • img
    सेंचुरियन में भारतीय बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौ
  • img
    शहर व अंचल में उत्साह से मना रक्षाबंधन
  • इंदौर की अंशुलि बनी मिसेस क्वीन आफ सेंट्रल इंडिया

अपना इंदौर