ब्रेकिंग न्यूज
  • सांसद के घर पर बजाए शंख-मंजिरे
  • 400 ताजिए अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचेंगे कर्बला
  • प्रशासन जुटा अनंत चतुर्दशी को लेकर त्यारियों में
  • एशिया कप क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला
  • गुजरात में हज़ार किसानों की बुलेट ट्रेन योजना के ख़िलाफ़ याचिका
  • राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, भाजपा को बताया तानाशाही सरकार
  • तीन महीने में 50 हजार घरों में लगेंगी गीले कचरे से खाद बनाने की यूनिट

एक साथ तीन दुकानों के शटर तोड़े

Deepak Sungra - indoreexpress.com 05-Sep-2018 04:37 am


इंदौर (सुरेश कपोनिया)। 
पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी शहर में चोरी की वारदात नहीं थम रही है। चोर आए दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते हैं। कल रात भी छावनी इलाके मेंचोरों ने एक साथ तीन दुकानों को निशाना बनाया और चोरी कर भाग निकले। 
आज सुबह जब क्षेत्र के व्यापारियों को इस घटना का पता चला तो उनमें आक्रोश छा गया। उनका कहना था कि बार-बार मांग करने के बाद भी क्षेत्र में पुलिस की गश्त नहीं बढ़ाई जा रही है। इस मांग को लेकर आज वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे। जानकारी के अनसुार वारदात छावनी श्रद्धानंद मार्ग पर हुई। चोरों ने यहां राजकुमार हिंगरानी की जय अंबे फूड्स, सुनील जैन की दुकान के साथ ही विजय की इलेक्ट्रानिक दुकान को भी निशाना बनाया। यहां से कितने का माल चोरी गया है इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यहां से लाखों रुपए का माल चोरी गया है। सुबह लोगों ने दुकानों के शटर उचके देखे तो वारदात की सूचना पुलिस को दी। 
उधर, जब व्यापारियों को वारदात का पता चला तो मौके पर पहुंचे। व्यापारियों का कहना था कि रात में यहां की स्ट्रीट लाइट भी बंद रहती है। वहीं कईबार मांग की है कि रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अपनी इसमांग कोलेकर आज दिन में व्यापारी डीआईजी सेभी मिलेंगे और मांग की जाएगी कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए। 
खुले दरवाजे से घुसकर उड़ाए रुपए 
एक महिला के घर में खुले दरवाजे से घुसकर अज्ञात बदमाशहजारों रुपए नकदी चुरा ले गया। कंचनबाग में रहनेवाली शशि पति जयंतीलाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल वह अपने घर का दरवाजा खुला छोडक़र कुछ काम करने में लग गई थी। बाद में घर में रखी अलमारी पर निगाह गई तो पता चला कि उसकी ड्राज खुली हुई थी ओर उसमें रखे हजारों रुपए गायब थे। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। इसी प्रकार भगवतीनगर मूसाखेड़ी में रहने वाली प्रमिला पति कमलसिंह ठाकुर के घर में घुसकर अज्ञात बदमाश सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए।

ताज़ा खबर

  • रानीपुरा में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पूजन सामग्र
  • img
    पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया, लोका
  • img
    बेटी ने किया भय्यू महाराज का अस्थि संचय, महेश्वर म
  • img
    महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों को बढ़ावा देने प
  • img
    इंदौर : किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर का मैच तपती द
  • वसंत पंचमी की रही धूम पूजा-अर्चना के बाद निकाली पा

अपना इंदौर