Deepak Sungra - indoreexpress.com 05-Sep-2018 04:37 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी शहर में चोरी की वारदात नहीं थम रही है। चोर आए दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते हैं। कल रात भी छावनी इलाके मेंचोरों ने एक साथ तीन दुकानों को निशाना बनाया और चोरी कर भाग निकले।
आज सुबह जब क्षेत्र के व्यापारियों को इस घटना का पता चला तो उनमें आक्रोश छा गया। उनका कहना था कि बार-बार मांग करने के बाद भी क्षेत्र में पुलिस की गश्त नहीं बढ़ाई जा रही है। इस मांग को लेकर आज वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे। जानकारी के अनसुार वारदात छावनी श्रद्धानंद मार्ग पर हुई। चोरों ने यहां राजकुमार हिंगरानी की जय अंबे फूड्स, सुनील जैन की दुकान के साथ ही विजय की इलेक्ट्रानिक दुकान को भी निशाना बनाया। यहां से कितने का माल चोरी गया है इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यहां से लाखों रुपए का माल चोरी गया है। सुबह लोगों ने दुकानों के शटर उचके देखे तो वारदात की सूचना पुलिस को दी।
उधर, जब व्यापारियों को वारदात का पता चला तो मौके पर पहुंचे। व्यापारियों का कहना था कि रात में यहां की स्ट्रीट लाइट भी बंद रहती है। वहीं कईबार मांग की है कि रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अपनी इसमांग कोलेकर आज दिन में व्यापारी डीआईजी सेभी मिलेंगे और मांग की जाएगी कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए।
खुले दरवाजे से घुसकर उड़ाए रुपए
एक महिला के घर में खुले दरवाजे से घुसकर अज्ञात बदमाशहजारों रुपए नकदी चुरा ले गया। कंचनबाग में रहनेवाली शशि पति जयंतीलाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल वह अपने घर का दरवाजा खुला छोडक़र कुछ काम करने में लग गई थी। बाद में घर में रखी अलमारी पर निगाह गई तो पता चला कि उसकी ड्राज खुली हुई थी ओर उसमें रखे हजारों रुपए गायब थे। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। इसी प्रकार भगवतीनगर मूसाखेड़ी में रहने वाली प्रमिला पति कमलसिंह ठाकुर के घर में घुसकर अज्ञात बदमाश सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए।