ब्रेकिंग न्यूज
  • सांसद के घर पर बजाए शंख-मंजिरे
  • 400 ताजिए अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचेंगे कर्बला
  • प्रशासन जुटा अनंत चतुर्दशी को लेकर त्यारियों में
  • एशिया कप क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला
  • गुजरात में हज़ार किसानों की बुलेट ट्रेन योजना के ख़िलाफ़ याचिका
  • राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, भाजपा को बताया तानाशाही सरकार
  • तीन महीने में 50 हजार घरों में लगेंगी गीले कचरे से खाद बनाने की यूनिट

सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने की सफाई

Deepak Sungra - indoreexpress.com 05-Sep-2018 04:40 am

इंदौर (सुरेश कपोनिया)। पुलिस आफिसर्स मेस में खुद को एडीइंदौर। शहर में आज सफाईकर्मियों को छुट्टी दिए जाने से सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने सफाई की जिम्मेदारी संभाली। कल गोगा नवमी पर्व के चलते कर्मचारियों को आज छुट्टी दी गई। जनप्रतिनिधियों ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह झाड़ू लगाई। नगर निगम कमिश्नर ने राजबाड़ा स्थित गोपाल मंदिर के आसपास सफाई की। उनके साथ कई अधिकारी मौजूद रहे। व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने भी शहर में कही भी कचरा, गंदगी नहीं रहने दी।
गोगा नवमी के दूसरे दिन सफाईकर्मियों को नगर निगम छुट्टी देता है। इस दिन शहर के सामाजिक, व्यापारिक और अन्य संगठन स्वयं सफाई करते है जिससे कही भी कचरा, गंदगी न रहे। इसके अलावा जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी सफाई में जुटते है। गणमान्य नागरिकों का भी सफाई में सहयोग रहता है। आज सुबह 7 बजे से ही तमाम संगठन सफाई में जुट गए थे। कमिश्नर आशीष सिंह गोपाल मंदिर के आसपास सफाई करने पहुंचे। उनके साथ सिटी इंजीनियर महेश शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार महापौर और तमाम पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई की।
व्यापारिक क्षेत्रों में कई संगठनों ने की सफाई
व्यापारिक क्षेत्रों में पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया गया। महूनाका, विजय नगर, मालवा मिल, पाटनीपुरा, राजबाड़ा, मरीमाता, सियागंज, मल्हारगंज, सराफा, जेलरोड, कोठारी मार्केट, भंवरकुआं आदि क्षेत्रों में व्यापारिक संगठनों ने सफाई की। उनके साथ तमाम एनजीओ भी सफाई में जुटे। हालांकि शहर में कही-कही कचरा, गंदगी भी देखी गई, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर पूरा शहर सफाई में उतरा जिससे यह संदेश गया कि शहर के लोग स्वच्छता पसंद है।
००

ताज़ा खबर

  • भारी बारिश ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को सुभाष यादव
  • नए वर्ष में लाखों भक्त पहुंचेंगे खजराना गणेश
  • img
    इंदौर-मारुति कार से 10 पेटी अवैध शराब जब्त
  • माता के दर्शन कर दाेस्त के साथ घर लौट रहे युवक को
  • निगम परिसर में कई दिनों से खड़े वाहन, किसी का ध्या

अपना इंदौर