Deepak Sungra - indoreexpress.com 06-Sep-2018 05:20 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
रेलवे स्टेशन पर पिछले कई दिनों से साफ-सफाई के अलावा अन्य सुधार कार्य चल रहे थे। रेलवे बोर्ड के चेयरमेन आज स्टेशन का दौरा करेंगे। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों से यहां चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी लेंगे। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा को लेकर जांच, पड़ताल की। मुख्य रूप से इंदौर, उज्जैन रेल लाइन के दोहरीकरण का काम भी चेयरमेन देखेंगे।
रेलवे बोर्ड के चेयरमेन अश्विनी लोहानी आज इंदौर स्टेशन का दौरा करने पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक उनका दौरा शुरू नहीं हुआ था। इससे पहले स्टेशन पर साफ-सफाई चाक चौबंद की गई। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान भी चलाया। संदिग्धों से पूछताछ की। लावारिस वस्तुओं की जांच की। प्लेटफार्म 1 की ओर बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराया गया। वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि रेलवे की तमाम योजनाओं पर चेयरमेन द्वारा चर्चा की जाएगी। मुख्य रूप से इंदौर, उज्जैन रेल लाइन के दोहरीकरण को लेकर अधिकारियों से चेयरमेन जानकारी लेंगे। इसके बाद वे लोकसभा स्पीकर और सांसद सुमित्रा महाजन से भी मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है इंदौर में यात्री सुविधाओं को लेकर समय-समय पर विरोध प्रदर्शन होते आए है और यहां से कई नई ट्रेनों की मांग भी की गई। साप्ताहिक ट्रेनों को डेली करने के लिए भी यात्री संगठन रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे के जीएम से कई बार पूर्व में मांग कर चुके है।