Deepak Sungra - indoreexpress.com 24-Oct-2018 05:38 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
आज सुबह सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में एक होटल में अचानक आग लग गई। यहां किचन में लगी आग से धुआं उठता देख क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी और फॉम का उपयोग कर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।
जानकारी के अनुसार आज सुबह फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि सरवटे बस स्टैंड के समीप होटल गुरुकृपा में आग लगी है। इस पर तत्काल गाडिय़ों को दमकलकर्मियों के साथ रवाना किया गया। तब आग भडक़ गई थी और मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर दमकल की गाडिय़ों के लिए जगह बनाई। दमकलकर्मियों ने आते ही पानी और फॉम का आग पर डालते हुए जल्दी ही आग पर काबू पा लिया। यहां किचन में आग लगी थी। आग बुझाने में एक टैंक पानी और 30 लीटर फॉम का उपयोग किया गया। बताया जाता है कि यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो पूरी होटल चपेट में आ जाती। साथ ही आसपास की होटलों को भी नुकसान हो सकता था। माना जा रहा है कि किचन में गैस रिसने के कारण आग लगी थी। हालांकि पुलिस और फायर बिग्रेड का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चला सकेगा।