ब्रेकिंग न्यूज
  • इंदौर में बदमाशों का खौफ, राह चलते 4 लोगों को चाकू मारे, 7 दुकानें लूटीं
  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बोले- खसरे का एक केस भी मिला तो आउटब्रेक मानेंगे
  • चिडिय़ाघर में स्नैक हाउस का शुभारंभ महापौर मालिनी गौड़ ने किया
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने इंदिरा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने इंदिरा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
  • ड्रैनेज का पानी घरों में घुसने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, पार्षद का फूंका पुतला
  • चिड़ियाघर में प्रारंभ हुआ सांप घर, 15 प्रजाति के 30 से ज्यादा सांप देख सकेंगे दर्शक

इंदौर

नगरीय प्रशासन मंत्री का बीआरटीएस पर बड़ा बयान- मंत्री ने कहा तो बीआरटीएस पर रिव्यू होना चाहिए

Deepak Sungra - indoreexpress.com 19-Jan-2019 03:18 am


इंदौर. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर शनिवार को नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में एक बड़ी बैठक हुई। बैठक में बीआरटीएस, नर्मदा का पानी, मोनो और मेट्रो रेल पर बात हुई। इस दौरान मंत्री जयवर्धन ने बीआरटीएस पर बड़ा बयान देते हुए कहा - अगर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है तो बीआरटीएस की समीक्षा होना चाहिए। पार्षदों को भी अपने अपने क्षेत्र की जनता से राय लेना चाहिए। फिर जो बेस्ट हो वह निर्णय लिया जाना चाहिए।
इस दौरान विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा - बीआरटीएस तोड़ना विकल्प नहीं है। बैठक में चर्चा हुई है कि इस पर फ्लाय ओवर बनाए जाएं। जरूरत पड़ने पर बीआरटीएस की मिक्स लेन को और चौड़ा किया जाए। साथ ही बीआरटीएस के समानांतर सड़क बनाई जाना चाहिए।
बैठक में शामिल हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा - बीआरटीएस को तोड़ना विकल्प नहीं है, लेकिन इस पर विस्तृत चर्चा की जरूरत है। मेट्रो को लेकर उन्होंने कहा - ये बड़ा प्रोजेक्ट है। कुछ बदलाव के साथ इसे भी लागू किया जा सकता है। आकाश ने कहा कि मेट्रो की जरूरत फिलहाल नहीं है, लेकिन बाद में पड़ेगी।
नर्मदा का विकल्प भी होगा तैयार : विधायक विशाल पटेल ने कहा - नर्मदा पानी के अलावा एक और विकल्प खोजा जाएगा। इसके लिए कई मुद्दों पर विचार होगा। पातालपानी और चोरल से पानी लाएंगे। साथ नर्मदा-गंभीर योजना पर यशवंत सागर से भी पानी लाएंगे।

ताज़ा खबर

  • हमारा तीर्थ बद्रीनाथ, केदारनाथ, विपक्ष का तीर्थ था
  • महिला मोर्चा ने पीएम की सभा के लिए राजबाड़ा पर दिय
  • img
    शिवसेना के साथ रहवासियों ने तिलक नगर थाने का घेराव
  • नर्मदा पुल पर बस और कंटेनर में टक्कर, पुल से लटकी
  • img
    घर में घुसे तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ा, 5बार चूका

अपना इंदौर