Deepak Sungra - indoreexpress.com 24-Jun-2019 01:19 am
इंदौर/भोपाल | रविवार को इंदौर में दिन में तेज धूप के बाद दोपहर तीन बजे मौसम एकाएक बदल गया। 42 किमी की रफ्तार से हवा चली और तेज बौछारों के साथ पानी आया तो तापमान भी एकदम से नीचे आ गया। जगह-जगह पेड़ गिर गए, कई हिस्सों में बिजली भी बंद हो गई। महज आधे घंटे में 3.2 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं भोपाल में दिनभर धूप खिली रही। शाम को कुछेक जगह हल्की बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक आई।
भोपाल में 27 से तेज बारिश : मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 27-28 जून को भोपाल, जबलपुर और होशंगाबाद संभागों में तेज बारिश के आसार हैं। यहां 5 सेमी तक बारिश हो सकती है।