कचरे का दूल्हा बनाकर निकाली बारात दिया स्वच्छता का संदेश

Deepak Sungra - indoreexpress.com 23-Dec-2015 09:01 am

इंदौर/मांडू। पर्यटन नगरी मांडू में बुधवार सुबह अनूठी बारात निकली। स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकली इस बारात में कचरे को दूल्हा बनाया गया। वहीं सजे-धजे बाराती के रूप में नेता, अधिकारी, देशी-विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हुए।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार सुबह 10 बजे नगर को कचरा व पॉलीथिन मुक्त बनाने के संदेश के साथ बारात निकाली गई। बारात ढोल, बैंड-बाजे, डीजे, हाथी-घोड़े और आदिवासी नृत्य मांदल की थाप पर थिरकते कलाकार के साथ निकली। इसमें सांसद सावित्री ठाकुर, विधायक, कलेक्टर, एसडीएम जितेंद्र चौहान, नप अध्यक्ष महेश ठाकुर, सीएमओ संजय कानूनगो, समाजसेवी अनिल तिवारी सहित बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोग शामिल हुए।
नगर परिषद अध्यक्ष महेश ठाकुर का इस अनोखे आयोजन पर कहना था कि मांडू को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए हमने पहले से ही पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा रखा है। हम इस आयोजन के माध्यम से इस पर्यटन नगरी को और अधिक साफ और सुंदर बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि बारात में झाबुआ का भगोरिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही इसमें कुछ बाराती प्राचीन वेशभूषा में शामिल हुए। इसके अलावा मनावर के बैंड ने कचरे पर बने गीत की प्रस्तुति दी।
बारात में शामिल होने के लिए नगर पंचायत ने मंगलवार को मुनादी के लिए कार्यकर्ताओं को घोड़ों पर नगर में घुमाया था। उनके साथ चल रहे अन्य कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर लोगों को बारात के लिए बुलाया और उन्हें पीले चावल दिए। यह कार्य कचरा प्रबंधन समिति के मितेश रावल और उनकी टीम ने किया था।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर