राजनीति

सांवेर से जीते सिलावट के माध्यम से कांग्रेस से बागी होकर जीते शेरा को साधा

Indore Bureau - indoreexpress.com 13-Dec-2018 01:15 pm


इंदौर. मप्र विधानसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े 116 से दो कदम पीछे रह गई कांग्रेस ने बुधवार को निर्दलीय और अन्य का सहयोग लेकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। निर्दलीय को साधने में इंदौर की सांवेर सीट से चुनाव जीते तुलसी सिलावट का अहम रोल रहा है। चुनाव परिणाम आते ही सिलावट बुरहानपुर से निर्दलीय जीते सुरेन्द्र सिंह शेरा से मिलने बुरहानपुर पहुंच गए थे।सूत्रों के अनुसार मप्र में स्पष्ट बहुमत से कुछ कदम दूर रहता देख कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने निर्दलीय को साधाने के निर्देश प्रदेश के स्थानीय नेताओं को दिए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिलावट को फोन कर पहले मंगलवार रात को ही भोपाल आने का कहा।

तुलसी जब भोपाल रवाना होने वाले थे तभी सिंधिया ने उन्हें भोपाल आने के बजाय बुरहानपुर जाकर कांग्रेस से बागी होकर जीते सुरेन्द्र सिंह शेरा से बात कर पार्टी को समर्थन देने की बात कही। शेरा को रात में ही भोपाल लाने की जिम्मेदारी सिलावट को दी गई। इस पर सिलावट रात में ही बुरहानपुर रवाना हो गए और सुरेन्द्र सिंह को लेकर बुरहानपुर से रात में ही भोपाल भी पहुंच गए।

ताज़ा खबर

  • कर्णावत पान पर आयकर सर्वे में 50 लाख की अघोषित आय
  • महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में सेकंड सीटिं
  • महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में दोपहर 2 से 4 बजे
  • कैट भी खड़ी कराई के विरोध में, डीआइजी से मिले व्याप
  • बिडेन का अमेरिका का राष्ट्रपति बनना लगभग तय, कोर्ट

अपना इंदौर