कारोबार

अक्टूबर अंत में फिर बढ़ेगा कोरोना संक्रमण, मौसम और त्योहार बनेंगे चुनौती

Indore Bureau - indoreexpress.com 02-Oct-2020 02:37 pm

इंदौर कोरोना संक्रमण के लिहाज से अक्टूबर का महीना आफतभरा हो सकता है। अक्टूबर में इंदौर सहित मध्य प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ेंगे। इसमें सर्दी का मौसम और त्योहार मुख्य चुनौती होंगे। त्योहारों के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से शहरों में और शहरों से गांवों में आवागमन बढ़ेगा तो कोरोना के केस और बढ़ सकते हैं। गुरुवार को इंदौर आए राज्य शासन के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने यह आशंका जाहिर की है। कोरोना से बचाव की तैयारियों की समीक्षा करने आए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुलेमान ने कहा कि अभी तो गर्मी है, लेकिन जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, फ्लू, निमोनिया, टाइफाइड के केस के साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ सकता है। मौसम के साथ ही संक्रमण बढ़ने की एक वजह आने वाले त्योहार भी होंगे। बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए होम आइसोलेशन पर अधिक जोर दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी कोविड केयर सेंटर खोले जाएंगे। फीवर क्लीनिक की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर