एक साथ दो डिग्री का ब्लू प्रिंट तैयार, ज्वॉइंट डिग्री प्रोग्राम को मंजूरी का इंतजार

Indore Bureau - indoreexpress.com 23-Sep-2020 10:45 am

इंदौर । अब एक ही समय में मैनेजमेंट के साथ जर्नलिज्म की डिग्री या डिप्लोमा भी किया जा सकेगा। इस संबंध में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) यानि विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने ज्वॉइंट डिग्री प्रोग्राम का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। यूजीसी के सचिव डॉ. रजनीश जैन के मुताबिक इसका प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय में भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलने के बाद एक डिग्री नियमित, वहीं दूसरी डिग्री-डिप्लोमा डिस्टेंस एजुकेशन व ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे। फिलहाल मंत्रालय में अगले सप्ताह बैठक होना है। यूजीसी ने विशेषज्ञों की कमेटी भी बनाई है। कई राज्यों के विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के बीच सर्वे किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी क्षमतानुसार एक समय में दो अलग-अलग कोर्स करने की इच्छा जताई। विद्यार्थियों का तर्क यह था कि ऐसी सुविधा होने से उनका समय बचेगा, जबकि नौकरीपेशा का मानना था कि उन्हें नौकरी में प्रमोशन आसानी से मिल सकेगा। कमेटी ने ब्लू प्रिंट में सुझाव दिया कि एक नियमित डिग्री होना अनिवार्य है जबकि दूसरा कोर्स ओपन-डिस्टेंस या ऑनलाइन मोड में करना होगा। दोनों डिग्री एक ही विश्वविद्यालय से की जा सकती है या दोनों अलग-अलग, यह तय होना बाकी है।

ताज़ा खबर

  • महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में सेकंड सीटिं
  • शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी निकले सायकल पर
  • पुलिस ने निकाला खजराना में फ्लैग मार्च
  • कोहली ने 26वां शतक लगाया, इंजमाम को पीछे छोड़ा; सो
  • अबू धाबी से इंदौर आकर बेटे संग कराया बेटी का उपनयन
  • 30 साल बाद इंदौर को मिला पुरुष सांसद, भाजपा के लाल

अपना इंदौर