शरीर का तापमान ज्यादा होने पर वोट डालने के लिए करना होगा इंतजार

Indore Bureau - indoreexpress.com 22-Oct-2020 11:05 am

इंदौर। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि किसी मतदाता के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक रहा तो उसे कोरोना का संदिग्ध मरीज मानकर उसे 15 मिनट इंतजार करना होगा। 15 मिनट इंतजार के बाद दोबारा तापमान जांचा जाएगा। इसके बाद भी तापमान अधिक रहता है तो उसे मतदान केंद्र पर लगाए गए टेंट में रुकना पड़ेगा। इंतजार के लिए हर बूथ पर टेंट, कुर्सियों और पानी का इंतजाम रहेगा।
आपात स्थिति में डॉक्टर और पेरामेडिकल स्टॉफ भी रहेगा, अंत में मतदान के लिए बचे अंतिम घंटे में उसे वोट डालने का मौका दिया जाएगा। मतदाताओं के लिए हर बूथ पर मास्क, हैंड ग्लब्ज ( दस्ताने) का इंतजाम भी रहेगा। मतदाताओं को दस्ताने पहनकर वोट डालना होगा ताकि ईवीएम के जरिए संक्रमण न फैले, इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा में सभी 380 बूथ पर यह इंतजाम किए जा रहे हैं।

ताज़ा खबर

  • विधायक पिटाई कांड / राजबाड़ा पर भाजपा ने किया प्रदर
  • नर्मदा पुल पर बस और कंटेनर में टक्कर, पुल से लटकी
  • तीन शूटर ने कारोबारी की 5 गोली मारकर हत्या की, केब
  • विकास दुबे के साले राजू निगम और बेटे को शहडोल के ब
  • स्टेशन के केबिन में लगाई युवक ने फांसी
  • इंदौर का कपड़ा बाजार होने लगा गुलजार, 80 प्रतिशत प

अपना इंदौर