बॉलीवुड

-एयरपोर्टी जल्लाद- को किया अप्रोच, फिर आ सकते हैं -BIGG BOSS- में नजर

मुंबई. -बिग बॉस- के 7वें और 8वें सीजन में नजर आ चुके चिंतन गागर एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन कर सकते हैं। खबर है कि शो के मेकर्स ने उन्हें नए सीजन -बिग बॉस डबल ट्रबल- के लिए अप्रोच किया है। सूत्रों के अनुसार, "हर साल की तरह इस बार भी मेकर्स शो में कुछ फनी एलिमेंट्स जोड़ना चाहते हैं। इसके लिए चिंतन गागर को अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी वे फाइनल नहीं हुए हैं। यदि चिंतन शो के लिए हां कर देते हैं तो एक बार फिर दर्शक उन्हें जल्लाद के रूप में देख सकते हैं।" गौरतलब है कि चिंतन -बिग बॉस- के 7वें सीजन में जल्लाद और 8वें सीजन में एयरपोर्टी जल्लाद के किरदार में दिख चुके हैं।
 

dainikbhaskar.com से खोले थे अपनी लाइफ के कई राज

 
चिंतन गागर ने पिछले साल dainikbhaskar.com से बातचीत के दौरान अपनी लाइफ के कई राज खोले थे। उन्होंने कहा था, "मेरी उम्र 27 साल है और मुंबई में अपनी मां (चेतना रामजी गंगर) के साथ रहता हूं। 16 साल पहले मेरे पिता का निधन हो गया था। मुझे गाना गाना, डांस करना, खाना और नाइट आउट करना पसंद है। मेरे परिवार में 1500 सदस्य (मां और पिता दोनों ओर के मिलाकर) हैं। -बिग बॉस- में जल्लाद की भूमिका निभाना मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट रहा। सलमान ने मेरा पहला एक्ट देखा तो वे काफी इम्प्रेस हुए और आज मैं आठवें सीजन में भी हूं।"
 

रियल लाइफ में हैं बिल्कुल उलट

 
चिंतन की मानें तो रियल लाइफ में वे जल्लाद के बिल्कुल उलट हैं। उन्होंने dainikbhaskar.com को बताया था, "मैं एक ऐसा इंसान हूं, जो हमेशा मुस्कुराने में यकीन रखता है, फिर चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों। शूटिंग के दौरान मैंने कभी रीटेक नहीं लिया और मुझे कोई हंसा भी नहीं सकता। मुझे लगता है कि यह गॉड गिफ्ट है कि मैं अपनी हंसी को कंट्रोल कर सकता हूं, लेकिन जब मैं स्टेज से बाहर आता हूं तो खूब हंसता हूं।"
 

8वें सीजन में चिंतन को लेना नहीं चाहते थे मेकर्स

 
चिंतन -बिग बॉस- के सातवें सीजन में नजर आए थे और मेकर्स नहीं चाहते थे कि वे आठवें सीजन में भी दिखाई दें, लेकिन सलमान की रिक्वेस्ट के बाद यह संभव हो सका कि वे इस सीजन में भी दर्शकों को हंसा सके। उनके अनुसार, "सलमान काफी सपोर्टिंग इंसान हैं और मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे उनके जैसा गॉडफादर मिला। वे मुझे हमेशा प्रोत्साहित करते हैं। वे मुझे हर उस काम में सपोर्ट करते हैं, जो मैं कर सकता हूं और उन्हीं के कारण मैं शो में आ सका। मैंने उनके जैसा इंसान नहीं देखा। वे बहुत अच्छे और समझदार इंसान हैं।"

ताज़ा खबर

  • ठगौरी कंपनियों के कॉल्स को पहचानें
  • कार्यकर्ता अभ्यासवर्ग, दतिया
  • Test News 13
  • अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज २६ जनवरी २०१५ को इंदौर में।