ब्रेकिंग न्यूज
  • मुंबई: घाटकोपर में ढही 4 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत; 30-40 लोगों के फंसे होने की आशंका
  • व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • मेदांता में सर्जरी के बाद मरीज की मौत
  • रिम झिम बारिश से शहर तरबतर
  • एलपीजी टैंकर से सीधे टंकियों में गैस भर रहे थे, पकड़ाए

राजनीति

दूध के हालात हुए सामान्य

Deepak Sungra - indoreexpress.com 06-Jun-2017 04:37 am


इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
आज दूध के हालात लगभग पूरी तरह सामान्य हो गए हैं। सांची पाईंट के भी सभी काउंटर सुबह खुलने के साथ ही दूध की बंदी बांटने वाले भी लगभग सभी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। शाम को भी दूध वितरण का कार्य आज से सुचारू हो जाएगा। कल आंधी तूफान के कारण शहर में दूध नहीं पहुंच पाया था। वहीं हड़ताल के छठे दिन दूध वितरण पर लगभग असर समाप्त हो गया है। आज भी सुबह 5 लाख लीटर दूध अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचा है।
पिछले पांच दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के पहले दो दिनों में दूध की त्राहि-त्राहि मची हुई थी, परन्तु अब आज से हालात लगभग सामान्य हो गए हैं। दूध वितरण करने वाले आज सुबह से अपने-अपने क्षेत्रों में दूध बांटते देखे गए हैं, वहीं जिन दुकानों से कच्चा दूध बेचा जाता था, वे भी आज सुबह अपने समय पर खुल गई थी। इसके अलावा सांची पाईंट के सभी बूथ आज सुबह से सामान्य स्थिति में दूध दे रहे थे तो किराने की दुकानों पर भी आज सुबह से दूध पहुंचना प्रारंभ हो गया था, जिसके कारण आम लोगों को दूध की दिक्कत लगभग समाप्त हो गई। उल्लेखनीय है कि दूध की दिक्कत के चलते कई शादी समारोह के मीनू बदल गए थे। दूध की मिठाईयों की जगह लोग बेसन और अन्य मिठाईयों के प्रस्ताव बना रहे थे।
दूध 60 रुपए लीटर तक बिका
आज भरपूर आवक के बाद भी दूध शहर में 60 रुपए लीटर के लगभग ही मिल पा रहा है, जो लोग दुकानों पर सांची पाईंट की थेली खरीदने जा रहे हैं उन्हें 7 वाली थेली 10 में और 17 वाली 23 में और 23 वाली थेली 30 रुपए में बेची जा रही है। वहीं फूटकर दूध खरीदने वालों को 60 रुपए लीटर के लगभग ही दूध बेचने वाले दूध दे रहे हैं।

ताज़ा खबर

  • शहर के सैकड़ों पेड़ हुए धराशयी
  • बादलों के कारण तापमान 3 डिग्री गिरा शाम तक तेज हवा
  • किंगफिशर की नकली पानी की बोतलें बनाने वाली फैक्ट्र
  • 3 हजार महिलाएं ओंकारेश्वर रवाना
  • मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी

अपना इंदौर