ब्रेकिंग न्यूज
  • मुंबई: घाटकोपर में ढही 4 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत; 30-40 लोगों के फंसे होने की आशंका
  • व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • मेदांता में सर्जरी के बाद मरीज की मौत
  • रिम झिम बारिश से शहर तरबतर
  • एलपीजी टैंकर से सीधे टंकियों में गैस भर रहे थे, पकड़ाए

राजनीति

प्रभारी मंत्री ने देखे शहर के कार्य

Deepak Sungra - indoreexpress.com 01-Jun-2017 03:57 am


इंदौर (ऋषभ कपोनिया)।
प्रभारी मंत्री जयंत मलैया महापौर मालिनी गौड़ के साथ चल रहे विकास कार्यों को देखने आज सुबह निकले थे। उनके साथ विधायक उषा ठाकुर, सुदर्शन गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल थे।
श्री मलैया सबसे पहले पीसी सेठी अस्पताल पहुंचे और यहां के कामकाज को देखा। इसके बाद वे सीधे गाड़ी अड्डा ब्रिज निर्माण को देखने पहुंचे थे। उन्होंने मौजूद अफसरों को निर्देश दिए कि इस काम को ज्यादा से ज्यादा जल्द किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को बारिश में ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े। यह बता दें यह क्षेत्र विधानसभा 3 में आता है, लेकिन इस क्षेत्र की विधायक उषा ठाकुर दौरे के दौरान नदारद थी, साथ ही साथ क्षेत्रीय पार्षद जगदीश धनेरिया भी गायब रहे। धनेरिया ने पुल निर्माण को लेकर काफी आंदोलन किए थे, लेकिन प्रभारी मंत्री के दौरे में उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। श्री मलैया इसके बाद अमितेश नगर स्थित कान्ह नदी शुद्धिकरण कार्य को देखने वहां पहुंचे थे। महापौर मालिनी गौड़ ने श्री मलैया को बताया कि कान्ह नदी शुद्धिकरण का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। बारिश के पहले यहां पर बड़े पैमाने पर पौधा रोपण किया जाएगा। श्री मलैया छत्रीबाग स्थित हरीराव छत्री का दौरा करने पहुंचे थे। यहां पर उन्हें बताया गया कि पूर्व में छत्री निर्माण के लिए जो सामग्री उपयोग में लाई गई थी। इसी तरह की सामग्री तैयार की गई है और पुराने स्वरूप जैसे ही काम वर्तमान में कराया जा रहा है। महापौर श्रीमती गौड़ सबसे पहली स्मार्ट सिटी सडक़ निर्माण के लिए श्री मलैया को लेकर पहुंची। उन्होंने यहां का दौरा कर पूरी कार्ययोजना जानी और उसके बाद श्री मलैया पूरे दल-बल के साथ गणेशगंज पहुंचे थे। यहां पर अतिक्रमण हटाने जैसी चुनौतियों को पूरा करने के लिए कहा गया कि विधायक सुदर्शन गुप्ता का इसमें काफी सहयोग रहा है। इस सडक़ को जल्द ही पूरा किया जाएगा। अतिक्रमण हटते ही सडक़ का काम शुरू हो गया था, जिसे समय-सीमा में पूरा किया जाएगा। जिंसी हाट मैदान का भी श्री मलैया ने दौरा किया और यहां चल रहे कामों की समीक्षा की। यहां से सीधे श्री मलैया नरवल स्थित कचरा ट्रिटमेंट प्लांट पहुंचे थे।

ताज़ा खबर

  • मुंबई: घाटकोपर में ढही 4 मंजिला इमारत, 5 लोगों की
  • दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से लोहा व्यापारी की
  • डीआरपी चौराहे को बनाएंगे आइलैंड, डिजाइन पूरी तरह स
  • इंदौर (सुरेश कपोनिया)। युवा किसानों ने आज सुबह बा
  • रेडिसन चौराहे पर ट्रक पलटा..
  • मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी

अपना इंदौर