Deepak Sungra - indoreexpress.com 01-Jun-2017 04:01 am
इंदौर (यश कपोनिया)। परिवार के लोग उसके आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिसका वह इंतजार कर रहे हैं, वह सडक़ हादसे में मौत का शिकार हो गया। जैसे ही उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली तो वह बदहवास हो गए। कल रात धार रोड पर हुए सडक़ हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए।
चंदननगर पुलिस के अनुसार गलोंडा निवासी 40 वर्षीय संजय पिता लालसिंह अपने साथी गोविंद के साथ मोटर साइकिल से धार रोड होता हुआ घर जा रहा था, रात करीब 9 बजे जैसे ही वह कलारिया क्षेत्र में पहुंचा सामने से तेज गति से आ रही मोटर साइकिल से उसकी बाइक जा भिड़ी अचानक हुई दुर्घटना में गोविंद और संजय के साथ ही बाइक पर सवार युवक भी गिर गया। संजय को गंभीर चोंटे आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। गोविंद के अनुसार वह बस चालक है। जबकि संजय बस का कंडक्टर था। रात को बस खड़ी करने के बाद दोनों मोटर साइकिल से घर जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। गोविद के अनुसार संजय के परिवार में तीन बेटियां है। रात को वह संजय के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी मौत की खबर आ गई। उधर हादसे मे ंघायल गोविंद के अलावा दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में पता चला कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है।