ब्रेकिंग न्यूज
  • मुंबई: घाटकोपर में ढही 4 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत; 30-40 लोगों के फंसे होने की आशंका
  • व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • मेदांता में सर्जरी के बाद मरीज की मौत
  • रिम झिम बारिश से शहर तरबतर
  • एलपीजी टैंकर से सीधे टंकियों में गैस भर रहे थे, पकड़ाए

96 करोड़ में नदियों को करेंगे साफ

Deepak Sungra - indoreexpress.com 21-Jul-2017 06:19 am


इंदौर (सुरेश कपोनिया)। 
नगर निगम प्रोजेक्ट अमृत सीवरेज योजना के तहत शहर में काम करने जा रहे, जिसके तहत दो पैकेज में निगम काम करेगा, इससे कान्ह सरस्वती नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए भी काम किया जा रहा है। निगम को इस प्रोजेक्ट अमृत सीवरेज के तहत केन्द्र सरकार ने 266.84 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसके लिए आज निगम ने तीन नालों के लिए 96 करोड़ से अधिक का टेंडर जारी किया गया है।
गत दिनों महापौर ने घोषणा की थी कि प्रोजेक्ट अमृत के तहत सीवरेज योजना के लिए निगम को उक्त करोड़ों की राशि मिल गई है, जिसके अन्तर्गत दो पैकेज में निगम काम करेगा। इससे कान्ह नदी के प्रदूषण को रोकने के लिए 5 विकेन्द्रीकृत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। इसमें नहर भंडारा, प्रतीक सेतु, प्राणी संग्रहालय, राधास्वामी मैदान एवं बिजलपुर का निर्माण कर सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा। यह काम पहले पैकेज में किया जाएगा। दूसरे पैकेज में भमोरी, पीलियाखाल, पलासिया से निकलने वाले सेकेंडरी आउट फाल्ट ट्रेपिंग का काम किया जाना है। इसके लिए आज निगम के प्रोजेक्ट अमृत ने टेंडर जारी किए हैं। टेंडर 96.21 करोड़ रुपए के हैं। यह काम 24 माह में किया जाएगा। इस काम को बारिश में भी किया जाना है। इस काम के हो जाने से कान्ह सरस्वती नदी को पहले चरण में प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। इसी के साथ -साथ पहले पैकेज के काम के लिए निगम के अफसर जल्द ही टेंडर जारी करने की कवायद कर रहे हैं ताकि दोनों ही काम समय सीमा में पूरे किए जा सके। इससे अमृत योजना काबड़ा काम शहर में दिख के। नगम के अधीक्षण यंत्री पीसी जैन के अनुसार यह टेंडर प्रक्रिया एक माह में पूरी कर दी जाएगी। उसके बाद यह काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे टेंडर को भी जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा।

ताज़ा खबर

  • दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से लोहा व्यापारी की
  • गुवाहाटी-इंदौर ट्रेन का नया रेक इंदौर पहुंचा
  • इंदौर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर, भोपाल को मिला दूस
  • शहर के सैकड़ों पेड़ हुए धराशयी
  • हुटर का मोह नहीं छुट रहा प्रशासनिक अधिकारियों का
  • 3 हजार महिलाएं ओंकारेश्वर रवाना

अपना इंदौर